Loading election data...

छेड़खानी करनेवाले को छात्रओं ने सिखाया सबक

रामनगर, बगहाः छेड़खानी से तंग छात्राओं ने एक मनचले की जम कर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान दूसरा मनचला भागने में सफल रहा, लेकिन छात्राओं ने एक मनचले को चप्पल व थप्पड़ों से जम कर पीटा. इसके बाद उसे स्कूल के कमरे में बंद कर दिया गया. घटना हरिनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2014 6:13 AM

रामनगर, बगहाः छेड़खानी से तंग छात्राओं ने एक मनचले की जम कर पिटाई कर दी. हालांकि इस दौरान दूसरा मनचला भागने में सफल रहा, लेकिन छात्राओं ने एक मनचले को चप्पल व थप्पड़ों से जम कर पीटा. इसके बाद उसे स्कूल के कमरे में बंद कर दिया गया. घटना हरिनगर रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास हुई. छात्रओं ने का कहना था, उक्त दो मनचले रोज फब्तियां कसते थे. दूसरे मनचले को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, छात्राओं के इस साहस को देखने के लिए सैकड़ों

की संख्या में लोगों की भीड़ स्कूल के पास जुट गयी. बताया जाता है, जिन छात्राओं ने मनचले की पिटाई की है. वे +2 विद्यालय में पढ़नेवाली हैं. आरोपित मनचले युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामअवध राम की अनुसंशा पर शिक्षिका इंदिरा चौरसिया के प्रतिवेदन पर छात्रओं के साथ बदसलूकी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. मनचले युवक का नाम मुन्ना है, जिसकी उम्र बीस साल बतायी जा रही है. वह डैनमरवा गांव का रहनेवाला है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मनचलों को सबक सिखानेवाली छात्रओं की सुरक्षा को लेकर गश्त तेज करने का फैसला लिया है. स्कूल आने व छुट्टी के समय पुलिस की टीम उन रास्तों पर निगरानी रखेगी, जिनसे होकर छात्रएं गुजरती हैं.

ये है मामला

सुबह के करीब सात बजे छात्रएं स्कूल के लिए जा रही थीं. मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही व जल्दी स्कूल पहुंचने के लिए छात्रएं रेलवे ट्रैक के पास के रास्ते से गुजर रही थी. लगभग एक दर्जन छात्रएं साथ थीं, तभी रेलवे माल गोदाम के समीप दो मनचलों ने छात्रओं पर फब्तियां कसनी शुरू कर दीं. ये क्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा था. छात्रओं का कहना था, वे लगातार बर्दास्त कर रहीं थीं, लेकिन गुरुवार को उन लोगों ने मनचलों को सबक सिखाने की ठान रखी थी. इसी वजह से जैसे ही मनचलों ने फब्तियां कसनी शुरू की. छात्राओं दोनों की ओर झपटीं.

इस क्रम में एक मनचला भाग गया, जबकि एक को छात्रओं ने पकड़ लिया. इसी दौरान मौके पर एक शिक्षिका पहुंच गयीं. छात्रएं मनचले की पिटाई करते हुए स्कूल में ले गयीं और एक कमरे में बंद कर दिया. शिक्षिका ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी. प्रधानाध्यापक रामअवध राम विद्यालय में पहुंचे. उन्होंने पूरी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. एसडीपीओ के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक जयंत कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल ने आरोपित को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान मनचले ने अपने साथी का भी नाम बताया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक मनचला पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था.

Next Article

Exit mobile version