Loading election data...

छह लोगों की मौत का मामला : अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने से दो लोगों की मौत का आरोप लगा ग्रामीणों ने की आगजनी

मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव मे सेफ्टी टैंक मे गिरकर एक परिवार के छह लोगों की मौत के बाद छौड़ादानो में जमकर हंगामा हुआ. पीएचसी मे डाक्टरों के डयूटी से गायब रहने और ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज हजारों ग्रामीणों ने पीएचसी मे तोड़फोड़ की. वहीं, शवों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2018 3:05 PM

मोतिहारी : बनकटवा प्रखंड के जीतपुर गांव मे सेफ्टी टैंक मे गिरकर एक परिवार के छह लोगों की मौत के बाद छौड़ादानो में जमकर हंगामा हुआ. पीएचसी मे डाक्टरों के डयूटी से गायब रहने और ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं रहने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. नाराज हजारों ग्रामीणों ने पीएचसी मे तोड़फोड़ की. वहीं, शवों को बीच सड़क पर रख बनकट – छौड़ादानो पथ को जाम कर दिया.

ग्रामीणो का आरोप था कि डॉक्टर के डयूटी से गायब रहने और ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं रहने के कारण दो लोगों की मौत हो गयी. छह लोगों में दो लोगों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया था, लेकिन वहां ना तो डॉक्टर थे और ना ही ऑक्सीजन सिलेंडर था. इलाज की समूचित व्यवस्था होती, तो कम-से-कम दो लोग जिंदा बच जाते.

Next Article

Exit mobile version