बिना नक्शे के बन रहे मकानों पर लगेगी रोक, होगी कार्रवाई
बेतिया : नगर परिषद के स्थायी समिति की बैठक सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल 9 मुद्दों पर जोरदार ढंग से चर्चा के बाद सहमति हुई. साथ ही तीन करोड़ की राशि से नगर के नयी योजनाओं को स्वीकृति देने पर विचार विमर्श किया गया. इस राशि से नगर के […]
बेतिया : नगर परिषद के स्थायी समिति की बैठक सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कुल 9 मुद्दों पर जोरदार ढंग से चर्चा के बाद सहमति हुई. साथ ही तीन करोड़ की राशि से नगर के नयी योजनाओं को स्वीकृति देने पर विचार विमर्श किया गया. इस राशि से नगर के सभी वार्डों में सड़कों व नाले का निर्माण किया जायेगा.
नप की वर्तमान टीम ने सुंदर शहर की कल्पना करते हुए इसके विकास की दिशा में विभिन्न योजनाएं पर चर्चा हुई हैं. विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया. साथ ही इन योजनाओं को प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजने पर भी सहमति बनी. इन योजनाओं में शहर में जल निकासी के ठोस प्रबंध करते हुए 8 बड़े आउटफॉल ड्रेनेज बनाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित की गयी. नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि शहर को 15 दिनों के अंदर ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही कचरा प्रबंधन के लिए बनाये गये डीपीआर को कोर की बैठक में सभी सदस्यों को पढ़कर सुनाया जायेगा. उसके बाद दो सौ करोड़ की राशि से कचरा प्रबंधन की होने वाली व्यवस्था को जल्द से लागू करने का प्रयास की जायेगी.
दूसरी ओर शहर को जलजमाव से मुक्ति के लिए शहर के विभिन्न अतिक्रमित नालों को मुक्त कराया जायेगा और स्टांप डयूटी मद से प्राप्त राशि से शहर को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए नाला निर्माण समेत अन्य योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. इतना ही नहीं शहर के सौंदर्यीकरण समेत अन्य तरह की कई योजनाओं पर सहमति बनी. उन्होंने बताया कि स्थायी सशक्त समिति में पास होने के बाद सभी प्रस्तावों को बोर्ड की बैठक में मुहर लगते ही इन योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू कर दी जायेगी. बैठक में उपसभापति म. क्यूम, स्थायी सशक्त समिति के सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, शहनाज खातून, जवाहर प्रसाद, दीपेश कुमार, रामाकांत महतो, ईओ मनोज कुमार पवन, सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, प्रधान सहायक रमण कुमार, लेखापाल ललन कुमार, अमीन मोजम्मिल, कार्यालय सहायक संजीव कुमार, पुनदेव आदि मौजूद रहे.
शहर में चरमरायी सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आउटसोर्सिंग से रखे जायेंगे 65 कर्मी
तीन करोड़ की राशि से नयी योजनाओं को दी जायेगी स्वीकृति, सभी वार्डों में सड़क व नाले का होगा निर्माण
नप की स्थायी समिति की बैठक में नौ मुद्दों पर बनी सहमति