हादसे में बहनोई की मौत, साला गंभीर

बेतिया : नरकटियागंज-लौरिया मुख्य पथ लौरिया चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना के दौरान बहनोई की मौत हो गयी, जबकि साला गंभीर रुप से जख्मी हो गया.मृतक सिकटा थाना के सतवरिया निवासी पलटन मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी बताया गया है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मुफस्सिल थाना के बरवत पसराइन निवासी स्व.सिपाही मांझी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2018 6:16 AM

बेतिया : नरकटियागंज-लौरिया मुख्य पथ लौरिया चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना के दौरान बहनोई की मौत हो गयी, जबकि साला गंभीर रुप से जख्मी हो गया.मृतक सिकटा थाना के सतवरिया निवासी पलटन मांझी का पुत्र सिकंदर मांझी बताया गया है. जबकि गंभीर रूप से जख्मी मुफस्सिल थाना के बरवत पसराइन निवासी स्व.सिपाही मांझी का पुत्र विलास मांझी बताया गया है.

जख्मी को लोगों ने दोनों को जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टराें ने बहनोई सिकंदर मांझी को मृत घोषित कर दिया. जबकि साला विलासा मांझी की हालत नाजुक बनी हुई है. विलास मांझी अपने बहनोई सिकंदर मांझी के साथ नरकटियागंज अपने ससुराल गया हुआ था. सिकंदर अपने साले विलास के साथ बाइक से बेतिया बरवत बसराइन लौट रहा था. जैसे ही दोनों लौरिया चौक के समीप पहुंचे. तभी तेज गति से आ रही किसी वाहन ने अज्ञात ठोकर मार दी व चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए जीएमसीएच सह एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने सिकंदर को मृत घोषित कर दिया. वहीं विलास की हालत नाजुक बनी हुई है. विलास की शादी इसी वर्ष हुई थी. जबकि सिकंदर की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी.
छह वर्षीय बालक गंभीर: बेतिया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक छह साल का बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला निवासी रंजन कुमार मिश्र का छह वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार रतनमाला चौक से घर जा रहा था. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गांव वालों ने ट्रैक्टर और चालक को अपने कब्जे में लिया. घायल बच्चे को इलाज के लिए एमजेके अस्पताल पहुंचाये, जहां उसका उपचार जारी है. घायल की स्थिति गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version