जलाभिषेक को जल लाने गया युवक गंडक में डूबा

बैरिया : सावन की अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बेतिया से जल भरने गया युवक पीपरा सिंगही के समीप गंडक नदी में डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. उसके डूबने की खबर फैलते ही गंडक घाटों पर अफरातफरी मच गई. डूबे युवक के दो अन्य भाइयों की चित्कार से घाट का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 3:42 AM

बैरिया : सावन की अंतिम सोमवार को शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए बेतिया से जल भरने गया युवक पीपरा सिंगही के समीप गंडक नदी में डूब गया. उसकी खोजबीन जारी है. उसके डूबने की खबर फैलते ही गंडक घाटों पर अफरातफरी मच गई.

डूबे युवक के दो अन्य भाइयों की चित्कार से घाट का उत्सवी माहौल गमगीन हो गया. वहीं घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचना मिली तो बेतिया के इलमराम चौक मुहल्लेवासियों की भीड़ भी घाटों पर उमड़ पड़ी. बैरिया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि डूबा युवक मुकेश कुमार (19 वर्ष) बेतिया के इंदिरा चौक व इलमराम चौक के बीच के मुहल्ले का निवासी है. जो नंदलाल प्रसाद का बेटा है. वह अपने दो अन्य भाइयों के साथ गंडक नदी में जल भरने के लिए गया था. स्नान करने के क्रम में वह नदी की तेज धार की बहने लगा. उसे डूबते हुए देख ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया. परंतु गंडक की तेज धार ने मुकेश को निगल लिया.

इधर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान व सीओ अनिल कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष शाहीद अनवर ने ग्रामीणों एवं गोताखोरों की मदद से शव की तलाश करा रहे हैं. सीओ ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम मंगायी जा रही है. सावन महीने में पीपरा घाट पर दो युवकों की मौत डूबने से हो गयी है.

पीपरा सिंगही गंडक घाट पर युवक के डूबने से मची अफरातफरी, युवक की खोज जारी

पूर्व में सावन महीने में पीपरा घाट पर दो युवकों की मौत डूबने से हो गयी है

उचक्कों ने डिक्की खोल उड़ाये एक लाख रुपये

हत्याकांड में पिता व पुत्र को आजीवन कारावास की सजा

Next Article

Exit mobile version