महावीरी अखाड़ा जुलूस में हुई हिंसक झड़प को ले फेसबुक पर टिप्पणी पर केस
बेतिया : महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान शहर के जोड़ा इनार के समीप दो गुटों में हुई झड़प का मामला शांत हो गया. मामला शांत हो जाने के बाद असामाजिक तत्वों ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर भड़काने का प्रयास किया है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर भड़काने के मामले में दारोगा धर्मजीत महतो के […]
बेतिया : महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान शहर के जोड़ा इनार के समीप दो गुटों में हुई झड़प का मामला शांत हो गया. मामला शांत हो जाने के बाद असामाजिक तत्वों ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर भड़काने का प्रयास किया है. फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट कर भड़काने के मामले में दारोगा धर्मजीत महतो के बयान पर नगर थाना में केस दर्ज हुआ है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर फेसबुक व वाट्सएप पर भेजे गए भड़काऊ संदेशों को हटाने का काम किया जा रहा है. इन पोस्टों को शेयर, लाइक तथा उस पर कॉमेंट करने वाले को नामजद किया गया है. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. 15 अगस्त के दिन नगर में महावीरी अखाड़ा का जुलूस निकला था. जिसमें लिबर्टी सिनेमा चौक के समीप असमाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया था. इसमें पुलिस अधीक्षक जयंतकांत समेत दर्जनभर लोग घायल हो गए थे. लेकिन पुलिस के प्रयास से बड़ी घटना टल गयी. इधर असमाजिक तत्वों ने कुछ घायलों की तस्वीर लगाकर लोगों को भड़काने का प्रयास किया है.