साजिश रच रहे दो अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

बेतिया : अपराध की साजिश रच रहे दो शातिर अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ श्रीनगर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है. जबकि उनका एक सहयोगी पुलिस पदाधिकारी व जवानों से हाथपाई कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी योगापट्टी थाना के लक्ष्मीपुर निवासी सुनील कुशवाहा, निर्भय कुशवाहा बताया गया है. अपराधियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 4:07 AM

बेतिया : अपराध की साजिश रच रहे दो शातिर अपराधियों को लोडेड पिस्तौल के साथ श्रीनगर पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर ली है. जबकि उनका एक सहयोगी पुलिस पदाधिकारी व जवानों से हाथपाई कर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधी योगापट्टी थाना के लक्ष्मीपुर निवासी सुनील कुशवाहा, निर्भय कुशवाहा बताया गया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी जब्त की है. वही फरार अपराधी लौरिया थाना के सिकटा पडरी गांव निवासी अनिल कुशवाहा बताया गया है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि अपराधी श्रीनगर थाना के दियारावर्ती इलाके में बडी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसको लेकर भवानीपुर मोड़ के समीप नहर के पास से इक्ठ्ठा हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम में श्रीनगर थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी, अन्य पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस जवान शामिल थे. टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर अपराध की साजिश रचते दो अपराधियों को दबोच ली. जबकि उनका एक सहयोगी पुलिस टीम से हाथपाई कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. गिरफ्तार अपराधियों में योगापट्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी सुनील कुशवाहा और निर्भय कुशवाहा शामिल हैं.अपराधियों के पास से एक लोडेड पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल जब्त की गयी है. एसपी ने बताया कि अपराधियों के मोबाइल फोन का सीडीआर निकाला जायेगा. जिससे उनके कनेक्शन का पता चल सके.
पुरस्कृत किये जायेंगे टीम में शामिल पदाधिकारी व चौकीदार : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी में अहम योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारी, जवान व चौकीदारों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिस बहादूरी का परिचय छापेमारी दल ने दी है. वह काबिले तारीफ है. अपराधियों की गिरफ्तारी में चौकीदार इकबाल यादव व विनोद यादव ने बहादुरी दिखाते हुए दोनों को दबोच लिया. पुलिस से घिरता देख बाइक पर सवार युवक बाइक लेकर फरार होने में सफल
रहा. पिस्तौल और कारतूस भी जब्त कर लिया गया.
पुलिस से हाथापाई करने के बाद अपराधियों का एक साथी हुआ फरार
एसपी ने कहा, दियारावर्ती इलाके में
बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना