बेतिया : मंडलकारा के मुख्य गेट के पास बने जनरेटर रुम से भारी मात्रा में नशे के सामान पाये जाने के मामले में बेतिया बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है.
Advertisement
मंडलकारा के उच्च कक्षपाल सहित आधा दर्जन पर केस
बेतिया : मंडलकारा के मुख्य गेट के पास बने जनरेटर रुम से भारी मात्रा में नशे के सामान पाये जाने के मामले में बेतिया बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने नगर थाने में केस दर्ज कराया है. इसमें मंडलकारा के उच्च कक्षपाल पंकज सिंह, लिपिक सुधांशु कुमार, बंदी रामाकांत यादव, कामराज मियां,कृष्णा सिंह व सुरेश यादव […]
इसमें मंडलकारा के उच्च कक्षपाल पंकज सिंह, लिपिक सुधांशु कुमार, बंदी रामाकांत यादव, कामराज मियां,कृष्णा सिंह व सुरेश यादव को आरोपित किया है.नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि बीडीओ के शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा. केस में बेतिया बीडीओ बसंत सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे व पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया था. मंडलकारा में करीब घंटे भर तक चली सघन छापेमारी के दौरान मुख्य गेट के पास अवस्थित जनरेटर रूम से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं.
इसमें सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, बीड़ी शामिल है. बता दें कि डीएम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की टीम मंडलकारा में पहुंची थी. मंडलकारा के अंदर घुस कर एक-एक वार्डों की तलाशी ली गयी. लेकिन उसमें से कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. इसी बीच जिलाधिकारी व एसपी को सूचना मिली कि जेल के अंदर नशे के सामान की सप्लाई करने में जेलकर्मी ही शामिल है. जेल परिसर में बने जेनरेटर रुम में भारी मात्रा में नशे का सामान रखा गया है. सूचना के आधार पर अधिकारियों ने जेनरेटर रुम की तलाशी लेने को कहा.
दोनों अधिकारी वहां कर्मियों के साथ पहुंचे तो रुम में बोरे में सामान रखे हुए थे. तलाशी लेने के दौरान गुटखा 60 डब्बा, गोल्ड फ्लैग सिगरेट 100 डब्बा, सुगंधित पान मसाला 70 पकैट,च्वाइंग तंबाकू 1800 पाउच, पान मसाला 1664 पाउच, बीड़ी तीन बंडल, जाफरानी जर्दा 150 पाउच, जीएसआटी तंबाकू 1664 पाउच, चूना 100 ग्राम का 24 पैकेट, खैनी दो किलोग्राम 500 ग्राम बरामद हुआ था.
जेल कर्मियों पर प्राथमिकी के बाद गाज गिरनी तय: जेल में भारी मात्रा में नशे की सामग्रियों की बरामदगी मामले में जेल कर्मियों पर प्राथमिकी के बाद गाज गिरनी तय है. जिन पर गाज गिरनी है उसमें उच्च कक्ष पाल पंकज सिंह व लिपिक सुधांशु कुमार शामिल है.
यह माना जा रहा है कि जेल के अंदर नशे की सामाग्रियां आसानी से पहुंच जाती थी. जेल प्रशासन की ओर से इस पर किसी तरह से सख्ती नहीं थी. इसीकारण नशे की सामग्रियों के अलावे अन्य संदिग्ध सामानों की बरामदगी समय-समय पर होने वाली छापेमारी के दौरान होती थी.
खास बातें
मंडलकारा से नशे के सामान की बरामदगी मामला, बेतिया बीडीओ की शिकायत पर नगर थाने में
दर्ज कराया गया है केस
डीएम व एसपी के नेतृत्व में मंडलकारा में छापेमारी के दौरान जनरेटर रूम से बरामद हुआ था नशा करने का सामान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement