18 डॉक्टर व कर्मियों के वेतन पर डीएम की रोक

बेतिया : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के नौ डॉक्टरों व 9 कर्मचारियों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए एक लिपिक के विरोध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने भेजे हुए पत्र में कहा है कि 23 अगस्त को एमजेके अस्पताल का निरीक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2018 4:05 AM

बेतिया : जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल के नौ डॉक्टरों व 9 कर्मचारियों के वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए एक लिपिक के विरोध प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने भेजे हुए पत्र में कहा है कि 23 अगस्त को एमजेके अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो नौ डॉक्टर अनुपस्थिति रहे. अगस्त महीने में डॉक्टर एसडी झा की अनुपस्थिति दर्ज नहीं था.

इसको लेकर वेतन निकासी पर रोक लगाते हुए इनके विरोध में विभागीय कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारी ने अस्पताल अधीक्षक को दी है. उन्होंने कहा है कि 23 अगस्त को नौ कर्मचारी भी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराए थे. इन सभी को अनुपस्थिति तिथि का वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई है. निरीक्षण के दौरान दवा भंडार में भंडार पंजी विगत एक माह से अद्यतन नहीं किया हुआ था. भंडार के अवलोकन से स्टोर की स्थिति की जानकारी सही से नहीं मिल पायी.
भंडार पंजी अद्यतन नहीं रहने के कारण लिपिक उदय कर्मकार के खिलाफ प्रपत्र क गठित करने का निर्देश जिलाधिकारी ने अस्पताल अधीक्षक को दिया है. निरीक्षण रिपोर्ट में जिलाधिकारी ने कहा है कि अस्पताल के वार्डों में साफ-सफाई व बेड पर चादर नहीं पाई गई थी. सुधार करने के भी हिदायतें दी गई है.
ड्यूटी से गायब थे ये डॉक्टर : डॉ उषा दास 21 से 23 अगस्त तक, डॉ मंजू जायसवाल 22 से 23 अगस्त तक, डॉ. खुर्शीदा परवीन 19 से 23 अगस्त तक, डॉ. मनोज कुमार मिश्रा 28 से 23 अगस्त तक, डॉ सुनील कुमार सिंह 18 से 23 अगस्त तक, डॉ. रूबी कुमारी 20 से 23 अगस्त तक, डॉ. आकांक्षा 14 से 23 अगस्त तक, डॉ आई हक 22 से 23 अगस्त तक अनुपस्थित रहे.
लिपिक पर प्रपत्र क गठित
अगस्त माह में अनुपस्थिति दर्ज नहीं होने पर एक डॉक्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश
डीएम ने किया था 23 अगस्त को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सह एमजेके अस्पताल का निरीक्षण
नौ डॉक्टर व नौ कर्मचारियों को अनुपस्थित पाकर अस्पताल अधीक्षक को जारी किया निर्देश

Next Article

Exit mobile version