बहू को पेड़ से बांध कर पीटा, तीन गिरफ्तार
मैनाटांड़ (बेतिया) : दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित बलथर थाना क्षेत्र के शेखवा टोला निवासी ससुराल वालों ने पहले तो अपनी बहू को पेड़ में बांधकर जबरदस्त पिटाई की और बाद में घर से निकाल दिया. इधर सोमवार को अपने पिता के घर आकर रह रही बहू के पास […]
मैनाटांड़ (बेतिया) : दहेज में बाइक और एक लाख रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित बलथर थाना क्षेत्र के शेखवा टोला निवासी ससुराल वालों ने पहले तो अपनी बहू को पेड़ में बांधकर जबरदस्त पिटाई की और बाद में घर से निकाल दिया. इधर सोमवार को अपने पिता के घर आकर रह रही बहू के पास पहुंचकर उसके पति मुजीबुर्रहमान, देवर शेख खालीद व शेख गुफरान ने गाली-गलौज और मारपीट करने लगे. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर उसके पिता समेत अगल-बगल के लोग आये और मारपीट कर रहे तीनों को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
स मामले को लेकर पीड़िता ने पुरुषोत्तमपुर थाना में आवेदन देकर अपने पति, देवर, सास, ससुर सहित पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. आवेदन में बलिरामपुर निवासी मोहम्मद सैफुल्लाह की पुत्री नादिरा कौशरी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2013 में बलथर थाना क्षेत्र के शेखवा टोला निवासी शेख मसीहा के पुत्र शेख मुजीबुर्रहमान से हुई थी. उसका आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता द्वारा हैसियत के हिसाब से दहेज पूर्व में ही दी जा चुकी है. ससुराल वाले पेड़ से बांधकर हमेशा मारते पीटते रहे और इस बीच धक्का देकर घर से भी निकाल दिए. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पति शेख मुजीबुर्रहमान, ससुर शेख मसीहा, सास अंजुम और देवर शेख खालिद एवं शेख गुफरान पर कांड अंकित कर पति और दो देवरों को जेल भेज दिया गया है.