एएनटीआई डी वायल मामले में शल्य कक्ष सहायक निलंबित
बेतिया : एएनटीआई डी वायल के मामले में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार राय ने लौरिया रेफरल अस्पताल के शल्य कक्ष सहायक विजय कुमार को निलंबित कर दिया है़ सिविल सर्जन ने बताया कि एएनटीआई डी 200 सौ वायल तिथिवाद होने के तक किसी भी उच्चाधिकारी को इसके विषय में सूचित नहीं किया गया है […]
बेतिया : एएनटीआई डी वायल के मामले में सिविल सर्जन डॉ कृष्ण कुमार राय ने लौरिया रेफरल अस्पताल के शल्य कक्ष सहायक विजय कुमार को निलंबित कर दिया है़ सिविल सर्जन ने बताया कि एएनटीआई डी 200 सौ वायल तिथिवाद होने के तक किसी भी उच्चाधिकारी को इसके विषय में सूचित नहीं किया गया है और तिथिवाद होने पर एएनटीआई डी वायल को जमीन में गाड़ दिया गया़ उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रेफरल अस्पताल लौरिया के शल्य कक्ष सहायक विजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय रेफरल अस्पताल गौनाहा निर्धारित किया गया है. साथ ही इनके विरोध विभागीय कार्यवाही संचालन के लिए प्रपत्र क अलग से निर्गत किया गया जायेगा.