Loading election data...

नालियों से होने वाले जलजमाव से जीना हुआ मुहाल

बेतियाः नगर के दक्षिण व पश्चिम कोण पर वार्ड नंबर 18 स्थित है. राज दरबार के समय से ही यह क्षेत्र काफी चर्चित था. क्योंकि इस क्षेत्र के अंतर्गत नर्तकी मुहल्ला (गज नंबर -1) आता है. इस वार्ड में सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में विकास हुआ है तो वह सड़क है. वर्तमान सभी सड़कें पीसीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2014 6:11 AM

बेतियाः नगर के दक्षिण व पश्चिम कोण पर वार्ड नंबर 18 स्थित है. राज दरबार के समय से ही यह क्षेत्र काफी चर्चित था. क्योंकि इस क्षेत्र के अंतर्गत नर्तकी मुहल्ला (गज नंबर -1) आता है. इस वार्ड में सबसे ज्यादा किसी क्षेत्र में विकास हुआ है तो वह सड़क है. वर्तमान सभी सड़कें पीसीसी हो चुकी हैं. सड़क की समस्या का तो अंत ही हो गया है. लेकिन गंदे पानी से लबालब नालियों ने यहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है.

इलमराम चौक का मुख्य नाला ही बंद करा दिया गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है. लोग बताते हैं कि रात तक सब ठीक रहता है. सुबह जब आंख खुलती है तो सड़क पर नाली का पानी जमा रहता है. यहां त की वार्ड के पार्षद के घर के सामने भी नाली का पानी सड़क पर बहने लगती है. वहीं वर्षो से उपेक्षित गज नंबर एक का रेड लाइट एरिया की सड़कें भी चकाचक हो गयी हैं.

इससे इस क्षेत्र के एक बड़े तबके को लाभ पहुंचा है. वैसे तंग गलियां भी इस वार्ड में काफी हैं. इससे बड़े वाहनों के प्रवेश में काफी परेशानियों का समाना लोगों को करना पड़ता है. लोगों को सबसे ज्यादा शिकायत नाले से जल निकासी को लेकर ही है. कूड़ादान की भी व्यवस्था इस वार्ड में दिखी. घसियारपट्टी मुहल्ले के लोगों को आवास की काफी गंभीर समस्या है.

Next Article

Exit mobile version