सिम विक्रेताओं पर कड़ी नजर रखेगी पुलिस
बेतियाः मोबाइल का सिम बेचने वाले दुकानदार सावधान हो जाये. पुलिस ने ऐसे सिम दुकानदारों की तलाश शुरू कर दी है, जो मोटी राशि की लालच में बिना परिचय पत्र की पुष्टि किये ही धड़ल्ले से सिम बेच रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी अभियान) राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन मोबाइल से होने […]
बेतियाः मोबाइल का सिम बेचने वाले दुकानदार सावधान हो जाये. पुलिस ने ऐसे सिम दुकानदारों की तलाश शुरू कर दी है, जो मोटी राशि की लालच में बिना परिचय पत्र की पुष्टि किये ही धड़ल्ले से सिम बेच रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी अभियान) राजेश कुमार ने बताया कि आये दिन मोबाइल से होने वाले दुष्प्रयोग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
बताया कि सिम बेचने वाले एैरे-गैरे के नाम से बिना परिचय पत्र व फोटो का पहचान किये बिना सिम बेच रहे हैं. आये दिन ऐसे कई मामले आते हैं. इसमें मोबाइल धारक कोई और रहता है, लेकिन सिम किसी और के नाम से रहता है. ऐसे में अनुसंधान प्रभावित होता है. अगर सिम दुकानदार उसी वक्त मोबाइल धारक से पहचान पत्र मिलान कर सिम देंगे तो शायद भविष्य में होने वाली घटनाओं व दुष्प्रयोग पर रोक लगायी जा सकती है. उन्होंने बताया कि गुप्त रूप से दुकानों में इस प्रकार की जांच शुरू कर दी गई है. ऐसे में अगर कोई दुकानदार पकड़ा जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
बेतियाः ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का सरगना गगन यादव को बुधवार की पुलिस ने धर दबोचा. तीन थानों की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गगन यादव को मनुआपुल थाना क्षेत्र के गुरुवलिया गांव में उसके घर से पकड़ा.
अभियुक्त गगन पर जिले के कई थानों में ट्रांसफॉर्मर चोरी का मामला दर्ज है. छापेमारी में मनुआपुल थाना,चनपटिया व गौनाहा थाना की पुलिस शामिल थी. चनपटिया थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गगन अपने गांव आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर तीन थानों की संयुक्त छापेमारी में उसे गुरुवलिया गांव से पकड़ा गया. बताया जाता है कि गगन ट्रांसफॉर्मर चोर गिरोह का सरगना है. इधर कुछ दिनों से पुलिस दबिश के कारण वह घर छोड़ कर फरार था.