केजीबीवी की छात्रओं को मिलेगा पौष्टिक भोजन
बेतियाः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रओं के और भी अच्छे दिन आने वाले हैं. अब उन्हें न केवल मिड डे मील खाने से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनका भोजन पहले की अपेक्षा ज्यादा संतुलित व पौष्टिक होगा. राज्य परियोजना ने जल्द ही उनके भोजन मेनू बदलाव करने जा रहा है. मानव संसाधन विकास […]
बेतियाः कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रओं के और भी अच्छे दिन आने वाले हैं. अब उन्हें न केवल मिड डे मील खाने से मुक्ति मिलेगी बल्कि उनका भोजन पहले की अपेक्षा ज्यादा संतुलित व पौष्टिक होगा. राज्य परियोजना ने जल्द ही उनके भोजन मेनू बदलाव करने जा रहा है. मानव संसाधन विकास विभाग, भारत सरकार की ओर से केजीबीवी की छात्रओं पर खर्च की जाने वाली राशि में दोगुनी वृद्धि करने के बाद उनके भोजन मेनू में सुधार की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
वित्तीय वर्ष 2014-15 में केजीबीवी की हर छात्र पर व्यय राशि 900 से बढ़ा कर 1500 सौ रुपये की गई है. राज्य परियोजना निदेशक राहुल सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्वशिक्षा अभियान को नये मेनू का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
नहीं खाना होगा एमडीएम
केजीबीवी के लिए बनाये गये नये मेनू के अनुसार अब केजीबीवी की छात्रएं दोपहर में मिड डे मील के बजाय हॉस्टल में बना भोजन खायेंगी. केजीबीवी की छात्रओं के लिए हुई इस नयी व्यवस्था के बाद मध्य विद्यालयों को उनके भोजन मद में उपलब्ध करायी जाने वाली खाद्य सामग्री व परिवर्तित राशि बंद कर दी जायेगी.