22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेतिया : डांस पार्टी में छापा, पूर्व मंत्री के भतीजे समेत पांच गिरफ्तार, मौके से मिलीं छह लड़कियां

बेतिया : शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे हाई प्रोफाइल डांस पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की. इसमें रंगरेलियां मनाते पूर्व मंत्री के भतीजे राहुल समेत पांच बड़े व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें टायर व्यवसायी गौरव पोद्दार, राजीव कुमार, संतोष कुमार व धूमनगर कचहरी टोला निवासी मोहाफिज शामिल हैं. पुलिस ने मौके […]

बेतिया : शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे हाई प्रोफाइल डांस पार्टी में पुलिस ने छापेमारी की. इसमें रंगरेलियां मनाते पूर्व मंत्री के भतीजे राहुल समेत पांच बड़े व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है.
इनमें टायर व्यवसायी गौरव पोद्दार, राजीव कुमार, संतोष कुमार व धूमनगर कचहरी टोला निवासी मोहाफिज शामिल हैं. पुलिस ने मौके से छह लड़कियों समेत शराब की चार बोतलें व एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है. मेडिकल जांच में किसी के शराब पीने की पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस ने बरामद लड़कियों को पीआर बांड पर छोड़ दिया है.
गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया है. इधर, व्यवसायियों की गिरफ्तारी को लेकर कुछ समर्थकों ने थाने पर हंगामा भी किया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही जहां डांस पार्टी हो रही थी, उस कमरे को सील कर दिया गया. मामला रविवार की देर रात का है.
पूर्व मंत्री के भतीजे के पास से पिस्टल भी बरामद
रात में इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्टरी के कमरे में शराब व डांस पार्टी की सूचना मिली थी. रात दो बजे मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने टीम के साथ छापेमारी की. पुलिस के पहुंचते ही अफरातफरी मच गयी. सभी वहां से भागने लगे. पुलिस ने आधा दर्जन लड़कियों समेत कुछ व्यवसायियों को हिरासत में ले लिया.
लग्जरी गाड़ी में सवार होकर भाग रहे पूर्व मंत्री के भतीजे राहुल व एक अन्य का पीछा कर केंद्रीय विद्यालय के गेट से पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने पूर्व मंत्री के भतीजे के पास से पिस्टल भी बरामद की है. पार्टी स्थल से ब्लेंडर्स प्राइड व रॉयल स्टैग की चार बोतलें जब्त की गयी हैं. दो घंटे तक चली छापेमारी के बाद पुलिस सभी को थाने लेकर आयी.
लड़कियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें पीआर बांड पर छोड़ दिया. हिरासत में लिये गये आरोपित व्यवसायियों की पुलिस ने एमजेके हॉस्पिटल में मेडिकल जांच करायी. हालांकि किसी के भी शराब के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. एसडीपीओ पंकज कुमार रावत ने शराब मिलने के मामले में सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बरामद पिस्टल को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस की मानें तो इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही डांस पार्टी किसी मोबाइल कंपनी की ओर से आयोजित की गयी थी. इसमें रंगरेलियां मनाने के लिए छह कॉलगर्ल को बुलाया गया था.
किसी को इसकी जानकारी नहीं हो, इसके लिए फैक्टरी के एक कमरे में आयोजन हुआ था. हालांकि पुलिस को इसकी भनक लग गयी. देर रात छापेमारी कर पुलिस ने इसका भंडाफोड़ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें