पूर्व प्रखंड प्रमुख के खाते से 1.40 लाख उड़ाये

पूर्व प्रमुख राजेश्वर ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी कार्रवाई में जुटी पुलिस बेतिया : बगहा-एक प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख चौतरवा थाना के जमादार टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद के खाते से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 40 हजार रुपया उड़ा लिया है. इस बावत पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2018 6:27 AM

पूर्व प्रमुख राजेश्वर ने मुफस्सिल थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी

कार्रवाई में जुटी पुलिस
बेतिया : बगहा-एक प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख चौतरवा थाना के जमादार टोला निवासी राजेश्वर प्रसाद के खाते से साइबर अपराधियों ने 1 लाख 40 हजार रुपया उड़ा लिया है. इस बावत पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार ने बताया कि राशि उड़ाने वाले साइबर अपराधियों की प्रहचान करने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा. दर्ज प्राथमिकी में पूर्व प्रखंड प्रमुख राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि वे बेतिया हरिवाटिका चौक स्थित आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम से कार्ड के माध्यम से 10 हजार रुपये निकासी किया.
पैसे निकासी के दौरान पूर्व प्रमुख के पीछे दो संदिग्ध युवक खड़े थे. लगभग 3.30 बजे वे पैसानिकासी कर अपने घर चले गए. एटीएम कार्ड उन्हीं के पास था. दूसरे दिन सुबह 28 अगस्त को उनके मोबाईल पर खाते से 30 हजार रुपया निकलने का मैसेज आया. तब वे लौरिया एसबीआई में पहुंचे. वहां मैनेजर के पास बैठे थे. तभी दूसरी बार 40 हजार व तीसरी बार 70 हजार रुपया निकालने का मैसेज आया.

Next Article

Exit mobile version