बच्ची के साथ गैंगरेप, आरोपित गिरफ्तार

बेतियाः बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट मोहल्ला स्थित राज बगीचा में गुरुवार की शाम एक आठ साल की बच्ची के साथ तीन-चार युवकों ने गैंगरेप किया. बच्ची की हालत नाजुक होने पर दुष्कर्मी उसे छोड़ कर फरार हो गये. पीड़िता के कराहने की आवाज सुन कर राहगीरों ने इसकी सूचना उसके परिजनों तक पहुंचायी. परिजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2014 5:50 AM

बेतियाः बैरिया थाना क्षेत्र के संतघाट मोहल्ला स्थित राज बगीचा में गुरुवार की शाम एक आठ साल की बच्ची के साथ तीन-चार युवकों ने गैंगरेप किया. बच्ची की हालत नाजुक होने पर दुष्कर्मी उसे छोड़ कर फरार हो गये. पीड़िता के कराहने की आवाज सुन कर राहगीरों ने इसकी सूचना उसके परिजनों तक पहुंचायी. परिजन घटनास्थल से बच्ची को लेकर उसी हालत में सीधे नगर थाना पहुंच गये.

पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भरती कराया. पीड़िता का बयान दर्ज कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.एसपी सौरभ कुमार साह ने बताया कि मुख्य आरोपित पीड़िता का पड़ोसी जोखू मियां का पुत्र मुश्ताक मियां है. उससे पूछताछ की जा रही है. पीड़िता ने घटना में शामिल संतघाट मोहल्ला के मुश्ताक की पहचान की है.

बताया जाता है कि बच्ची बकरी चराने के लिए राज बगीचा में गयी थी. जहां तीन-चार युवकों ने उसे अपनी हवश का शिकार बनाया. इधर घटना का खुलासा होने पर आरोपित के परिवार वालों ने पीड़िता के परिवार वालों की पिटायी कर दी. पुलिस ने इस घटना को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की है.

Next Article

Exit mobile version