वाल्मीकिनगर : बकरियों के झुंड पर हमला, महिला चरवाहा जख्मी

वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के खड्डा थाना क्षेत्र के सोनबरसा सरेह में शनिवार की दोपहर एक तेंदुए ने बकरियों के झुंड पर हमला कर एक बकरी को मार डाला. यह देख बकरी चरा रही तीन महिलाओं ने शोर मचाया, तो तेंदुआ उनपर भी हमला को दौड़ पड़ा. बदहवास होकर तीनों अपनी जान बचाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 5:20 AM

वाल्मीकिनगर/हरनाटांड़ : समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के खड्डा थाना क्षेत्र के सोनबरसा सरेह में शनिवार की दोपहर एक तेंदुए ने बकरियों के झुंड पर हमला कर एक बकरी को मार डाला. यह देख बकरी चरा रही तीन महिलाओं ने शोर मचाया, तो तेंदुआ उनपर भी हमला को दौड़ पड़ा. बदहवास होकर तीनों अपनी जान बचाने के लिए भागीं. इसी दौरान एक महिला गिर गयी.

तभी तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया. शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग लाठी डंडे के साथ मौके पर पहुंचे, तो तेंदुआ निकट के केले के खेत में चला गया. गांव के प्रधान वशिष्ठ मणि त्रिपाठी ने घायल महिला को सीएचसी तुर्कहा में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस संबंध में वन क्षेत्र पदाधिकारी टीएन त्रिपाठी ने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में लगायी गयी है. साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version