वाल्मीकिनगर : तेंदुए ने दो बकरियों को मार डाला

वाल्मीकिनगर : जंगल से निकल कर तेंदुए ने शुक्रवार की रात्रि दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया. घटना टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम 29 की है. थाना क्षेत्र के एनपीसीसी कॉलोनी निवासी दुर्गाराम की बकरी पशु बथान में बंधी हुई थी. वन क्षेत्र से निकलकर एक तेंदुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2018 5:21 AM
वाल्मीकिनगर : जंगल से निकल कर तेंदुए ने शुक्रवार की रात्रि दो बकरियों को अपना शिकार बना लिया. घटना टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम 29 की है. थाना क्षेत्र के एनपीसीसी कॉलोनी निवासी दुर्गाराम की बकरी पशु बथान में बंधी हुई थी. वन क्षेत्र से निकलकर एक तेंदुआ बथान में घुस गया. उसने बकरी को अपना शिकार बना डाला. बकरियों के चिल्लाने की आवाज पर पशुपालक की नींद टूट गयी और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, तब तक तेंदुआ बकरी को वन विभाग के डिपो में खींच कर ले जा चुका था.
पशुपालक और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वन क्षेत्र की तरफ भाग निकला. तब तक तेंदुए के हमले में दो बकरियों की मौत हो चुकी थी. पशुपालक दुर्गाराम द्वारा मुआवजे को लेकर वन क्षेत्र कार्यालय में आवेदन दिया गया है.
सूचना मिलने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय शंकर सिन्हा ने वनरक्षी अभिषेक मिश्रा के नेतृत्व में वन कर्मी रितेश जुनैद आदि को घटनास्थल पर भेजा है. वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय शंकर सिन्हा ने बताया कि वन क्षेत्र से रिहायशी क्षेत्र सटा हुआ है. घटना की सूचना पर वन कर्मियों को घटनास्थल पर मामले की जांच के लिए रवाना किया गया है साक्ष्य के साथ आवेदन करने पर विभाग द्वारा उचित मुआवजा दिया जाएगा. ग्रामीणों से अपील है कि सतर्क और सजग रहें.

Next Article

Exit mobile version