बेतिया : दहेज में दो लाख नकद व बाइक की मांग पूरी नहीं होने पर दामाद अपने फेसबुक आईडी पर सास के नाम से अश्लील पोस्ट डाल रहा है. दहेज में मांगी गयी राशि नहीं मिलने पर पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी भी दे डाली है. इतना ही नहीं पत्नी को भी छोड़ने की बात कही है.
इस बाबत शहर के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थानाध्यक्ष नित्यानंद चौहान ने बताया कि महिला के आवेदन पर पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाने के पिपरा गांव निवासी उनके दामाद रूपेश कुमार सिन्हा, समधी अरुण कुमार सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा. प्राथमिकी में महिला ने बताया है कि वह नौतन थाने के एक गांव की निवासी है. फिलहाल बच्चों को पढ़ाने के लिए शहर में किराये के मकान में रहती है.
उनका दामाद रूपेश कुमार अपने फेसबुक आईडी मोबाइल संख्या-9801218241 से बनाया है. इसी आईडी से वह अपने सास, ससुर, पत्नी, साली व साले के नाम से अश्लील पोस्ट लिख व डाल भी रहा है. इतना ही नहीं अश्लील फोटो भी डालता है. साथ ही मोबाइल नंबर-8709087323 से उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर गंदी-गंदी बात कहता है.
धमकी भी देता है. जब महिला दामाद के पिता अरुण कुमार सिन्हा से शिकायत करने गयी, तो दामाद के पिता ने कहा कि बिजनेस के लिए दो लाख रुपये मांग रहा है, उसे दे दीजिए. तब पीड़िता ने कहा कि बेटी की शादी के समय लिया गया कर्ज अभी नहीं उतरा है. पति ही घर में कमाने वाले हैं.
ऐसे में वह इतनी राशि कैसे दे सकती है? तब अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मांग पूरी कर दीजिए. मुझे कुछ नहीं सुनना है. महिला ने प्राथमिकी में बताया कि दामाद ने धमकी दी है कि पैसा नहीं मिला, तो वह उसके परिवार को बर्बाद कर देगा.