पश्चिमी चंपारण : वाल्मीकि विहार होटल का किराया 50% घटा, डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने की घोषणा
वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : राज्य सरकार ने वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के रहने व घूमने के किराये में 50 प्रतिशत की कमी कर दी है. स्थानीय संस्कृति पर आधारित नृत्य का आनंद भी पर्यटक ले सकेंगे. पर्यटकों को एक लीफलेट क्षेत्र की सभी जानकारियां मिलेंगी. राफ्टिंग से लेकर जंगल सफारी तक का किराया कम कर दिया […]
वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : राज्य सरकार ने वाल्मीकिनगर में पर्यटकों के रहने व घूमने के किराये में 50 प्रतिशत की कमी कर दी है. स्थानीय संस्कृति पर आधारित नृत्य का आनंद भी पर्यटक ले सकेंगे. पर्यटकों को एक लीफलेट क्षेत्र की सभी जानकारियां मिलेंगी.
राफ्टिंग से लेकर जंगल सफारी तक का किराया कम कर दिया गया है. बुधवार को वाल्मीकिनगर के दौरे पर आये उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने यह घोषणा की. उन्हाेंने कहा कि पूर्वी बिहार में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की तरह कोई दूसरा सुंदर कैंप नहीं है. वाल्मीकि विहार होटल 15 नवंबर से पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगा. वन विभाग के बंबू हट, ट्री हट, जंगल कैंप तथा टेंट कैंप के वातानुकूलित और सामान्य कमरों में एक साथ 46 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है.
उन्हें आकर्षित करने के उद्देश्य से जंगल कैंप स्थित वातानुकूलित कमरे का किराया ढाई हजार है. अब 1250 रुपये और सामान्य का 1000 के अलावा इ-हाट और बंबू हट का किराया भी पांच सौ कर दिया गया है. राफ्टिंग के लिए उपलब्ध मोटर बोट का किराया भी ढाई हजार से 500 कर दिया गया है.