22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश ने वाल्मीकिनगर में इको-टूरिज्म के बढ़ावे पर दिया जोर, साइकिल सफारी का किया शुभारंभ

वाल्मीकिनगर: दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचेबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वाल्मीकिनगर के प्राकृतिक व दर्शनीय स्थलों तक पहुंच कर उसका दीदार किया. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इको-टूरिज्म के तहत यहां पर हुए तमाम कार्यों को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम […]

वाल्मीकिनगर: दो दिवसीय दौरे पर वाल्मीकिनगर पहुंचेबिहारके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को वाल्मीकिनगर के प्राकृतिक व दर्शनीय स्थलों तक पहुंच कर उसका दीदार किया. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने इको-टूरिज्म के तहत यहां पर हुए तमाम कार्यों को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि यहां पर्यटन को लेकर ऐसी स्थिति बने कि पूरा बिहार वाल्मीकिनगर को अपने सम्मान के साथ जोड़े. बिहार का एक-एक निवासी वाल्मीकिनगर और यहां की सुंदरता के बारे में जाने और देश-दुनिया के पर्यटक यहां आकर इसकी प्राकृतिक छटा से रूबरू हो सके.

वाल्मीकि विहार होटल परिसर में आयोजित समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार जब झारखंड से अलग हुआ था, तब बिहार में हरित क्षेत्र केवल नौ फीसदी बचा था. सरकार में आने के बाद से हरियाली मिशन की शुरुआत हुई. तब से बिहार को हरा-भरा बनाने के लिए लगातार प्रयास हो रहा है. इसके तहत 24 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य लिया था. आज पूरे बिहार में 22 करोड़ से अधिक पौधे लग चुके हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट आने वाली है. संभावना है कि अब हरित क्षेत्र 15 फीसदी होगा, लेकिन इसे 17 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाल्मीकि नगर क्षेत्र बिहार में पर्यटन की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ है. यहां पर्यटकों के आने की अपार संभावनाएं हैं. केवल जरूरत है कि इस बात को प्रचारित किया जाये. इसके पूर्व सीएम ने यहां हरी झंडी दिखाकर साइकिल सफारी का शुभारंभ किया. इस योजना के अंतर्गत वाल्मीकिनगर आने वाले पर्यटकों को सस्ते दर पर साइकिल सफारी की सुविधा दी जायेगी.

वाल्मीकिनगर में बुलायी जायेगी कैबिनेट की बैठक, बनेगा कन्वेंशन सेंटर
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आग्रह को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकिनगर में कैबिनेट की बैठक के आयोजन की घोषणा की. कहा कि जल्द ही यहां कैबिनेट की बैठक बुलायी जायेगी. यहां बोधगया व राजगीर की तरह कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण कराया जायेगा. इसमें 1500 से 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी.

सप्ताह में एक दिन पटना से वाल्मीकिनगर चलेगी टूरिस्ट बस : सुशील मोदी
वाल्मीकिनगर में पर्यटन के बढ़ावे को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना से वाल्मीकिनगर तक सप्ताह में एक दिन टूरिस्ट बस चलाने की घोषणा की. कहा कि उन्हें इस बात को जानकार बेहद खुशी हुई कि बीते साल यहां 45 हजार 765 पर्यटक आये थे. इस बार मैं एक लाख पर्यटक के यहां आने का लक्ष्य देता हूं. उन्होंने यहां 150 पर्यटकों के ठहरने, कैंटीन आदि की जानकारी देते हुए जल्द ही नौकायन के लिए 12 सीटर दो बोट उपलब्ध कराने की भी घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें