हरनाटांड़ (पश्चिमी चंपारण). वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल में स्थित नदी नाले से भटके मगरमच्छ आये दिन रिहाइशी क्षेत्रों में जाने का सिलसिला नहीं थम रहा है. शनिवार की सुबह एक मगरमच्छ जंगली नाले से भटककर महुआ कटहरवा पंचायत के कटहरवा गांव में पहुंच गया. मगरमच्छ को देखते ही भगदड़ मच गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना गनौली वन क्षेत्र कार्यालय को दी.
सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम कटहरवा गांव में पहुंची तथा घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया. गोनौली वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि पकड़े गये मगरमच्छ को गंडक नदी में छोड़ दिया गया.
