पश्चिमी चंपारण : उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- जदयू से हमारा गठबंधन नहीं, सरकार को उखाड़ फेंकेंगे
वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : वाल्मीकिनगर में चल रहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का चिंतन शिविर बुधवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू तथा भाजपा के खिलाफ कड़े तेवर वाले वक्तव्य देकर कुशवाहा ने एक तरह से अपनी राजनीतिक लाइन स्पष्ट कर दी है. रालोसपा ने नीतीश सरकार को जनविरोधी करार […]
वाल्मीकिनगर (पश्चिमी चंपारण) : वाल्मीकिनगर में चल रहा राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) का चिंतन शिविर बुधवार को समाप्त हो गया. अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू तथा भाजपा के खिलाफ कड़े तेवर वाले वक्तव्य देकर कुशवाहा ने एक तरह से अपनी राजनीतिक लाइन स्पष्ट कर दी है. रालोसपा ने नीतीश सरकार को जनविरोधी करार देते हुए इसे उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने सुधार के जो प्रस्ताव दिये थे, उस पर भी राज्य सरकार ने कोई अमल नहीं किया. शिक्षा का बेड़ा गर्क हो गया है. ऐसे में अब इस सरकार को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है. इसके लिए रालोसपा के कार्यकर्ता संकल्पित हो चुके हैं. कुशवाहा ने नीतीश कुमार की सरकार को पाखंडी तक करार दे दिया.