श्रीनगर : उदयपुर जंगल में बाघ के पैरों के निशान से हड़कंप
श्रीनगर (पचं) : बैरिया प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध उदयपुर जंगल में बाघ के पैरों के निशान मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. खासकर जिले के पिकनिक स्पॉटों में उदयपुर वन व सरैयामन पक्षी विहार काफी प्रसिद्ध है, जहां पहली जनवरी को हजारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इधर, बाघ के उदयपुर […]
श्रीनगर (पचं) : बैरिया प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध उदयपुर जंगल में बाघ के पैरों के निशान मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. खासकर जिले के पिकनिक स्पॉटों में उदयपुर वन व सरैयामन पक्षी विहार काफी प्रसिद्ध है, जहां पहली जनवरी को हजारों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. इधर, बाघ के उदयपुर जंगल में पहुंचने की सूचना से पिकनिक मनाने का सपना धराशायी होता नजर आने लगा है.
ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की सुबह में दो दिनों से बाघ के पैर के चिह्न दिखाई दे रहे हैं. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी है. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों की सूचना के मद्देनजर जंगल में छानबीन शुरू की है. वन विभाग के पदाधिकारियों के अनुसार जांच में पाया कि बाघों के पैर के चिह्न दिखाई दे रहे हैं. इसकी खोजबीन की जा रही है, लेकिन वन विभाग के कर्मियों को अभी तक बाघ दिखाई नहीं पड़ा है.