फाइनेंस कर्मियों पर शाखा से निकलते ही टूट पड़े

शाखा के पास ही एक्टिव मोड में खड़े थे लुटेरे, बैंक कर्मियों की पल-पल के गतिविधियों की थी जानकारी बेतिया : छावनी में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मियों से 15.81 रूपये की हुई लूट की वारदात के बाद भले ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए छानबीन में जुट गई है, लेकिन अपराधियों ने जिस स्टॉइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2019 6:32 AM

शाखा के पास ही एक्टिव मोड में खड़े थे लुटेरे, बैंक कर्मियों की पल-पल के गतिविधियों की थी जानकारी

बेतिया : छावनी में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मियों से 15.81 रूपये की हुई लूट की वारदात के बाद भले ही पुलिस तत्परता दिखाते हुए छानबीन में जुट गई है, लेकिन अपराधियों ने जिस स्टॉइल से वारदात को अंजाम दिया है. उससे पुलिस के मुखबिरी व खुफिया तंत्र की नाकामी सामने आ रही है.
जानकारों की माने तो लूट से पहले अपराधियों ने बकायदा इसकी रेकी कर रखी थी. मसलन बैंक कर्मियों का पैसा लेकर शाखा से निकलने का समय, पार्किंग में रखी हुई बाइकों को निकालना इत्यादि को सभी ने रेकी के जरिये खांका तैयार कर लिया था. लिहाजा गुरूवार की दोपहर जैसे ही बैंक कर्मी पैसों से भरे बैगों को लेकर शाखा से बाहर निकले वैसे ही लुटेरे इनपर टूट पड़े और चंद मिनट में ही पैसों को लूटकर फरार हो गये.
मामले की जांच में जुटी पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है, लेकिन जिस शातिर ढंग से लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया. ऐसे में उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है.
पीड़ित कर्मियों की माने तो अपराधियों की संख्या छह थी और सभी शाखा के पास ही एक्टिव मोड में थे और हथियार से लैस थे. ऐसे में इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि लुटेरों की तैयारी शाखा में घुसकर भी पैसों को लूटने की थी.
इधर, इलाके की नाकाबंदी कर पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी है. लुटेरों के भागने के संभावित सभी रास्तों परपुलिस की टीमें लगा दी गई है. बता दें कि गुरूवार को जिस शाखा से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है वह अतिव्यस्ततम बेतिया- नरकटियागंज मुख्य पथ में स्थित है. पूर्व में यह शाखा बानुछापर में संचालित हो रही थी जहां से विगत जुलाई माह से हीं यहां संचालित किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version