नरकटियागंज में चीनी मिल के कर्मी से Rs 20 हजार छीने

नरकटियागंज : थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार को दो बदमाशों ने चीनी मिल के एक कर्मी से बीस हजार रुपये छीन लिए. घटना दोपहर की बताई जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की घटना को लेकर शहर में हड़कंप रही. हालांकि पुलिस ने सघन रूप से सर्च अभियान चलाया. लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2019 2:36 AM

नरकटियागंज : थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर सोमवार को दो बदमाशों ने चीनी मिल के एक कर्मी से बीस हजार रुपये छीन लिए. घटना दोपहर की बताई जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस छिनतई की घटना को लेकर शहर में हड़कंप रही. हालांकि पुलिस ने सघन रूप से सर्च अभियान चलाया. लेकिन बदमाशों का कहीं अता पता नहीं चल सका.

थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा ने बताया कि पीड़ित द्वारा शिकायत की गयी है. मामले में एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बैंकों के आस पास बिना वजह मंडराने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार चीनी मिल के एक कर्मी सत्तन कमकर सोमवार को एसबीआई मुख्य शाखा से बीस हजार रुपये निकाल कर अपने किसी परिचित को देने जा रहा था. इसी बीच पोखरा चौक मंदिर के पास दो युवक आए और कर्मी की तलाशी करने लगे. कर्मी कुछ समझ पाता, इस क्रम में उसके पास रखे रुपये को छीन दोनों युवक फरार हो गए. बाद में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Next Article

Exit mobile version