गबन के आरोपित बहुअरवा पंचायत के सरपंच गिरफ्तार
मझौलिया : सरकारी राशि गबन करने के मामले में थाना क्षेत्र की बहुअरवा पंचायत के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर सरपंच का कपड़ा पहुंचाने नशे में आये उनके दो सहयोगियों को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद सरपंच […]
मझौलिया : सरकारी राशि गबन करने के मामले में थाना क्षेत्र की बहुअरवा पंचायत के सरपंच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इधर सरपंच का कपड़ा पहुंचाने नशे में आये उनके दो सहयोगियों को शराब पीने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद सरपंच के साथ उन्हें भी जेल भेज दिया.
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बहुअरवा पंचायत के सरपंच रामचंद्र यादव व सचिव नितेश कुमार के खिलाफ ग्राम कचहरी के उप सरपंच सुरेश यादव ने कोर्ट परिवाद के आधार पर मझौलिया थाना में प्राथमिकी 491/18 दर्ज कराई थी. इसमें सरपंच रामचंद्र यादव एवं ग्राम कचहरी के सचिव नितेश कुमार पर जाली हस्ताक्षर कर 51 हजार रुपये सरकारी राशि का गबन चेक के माध्यम से आरोप लगाया गया था.
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा कांड के सत्यापन के उपरांत सरपंच के गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था. इसके आलोक में पुलिस ने सरपंच रामचंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि थाना परिसर में उसी पंचायत के रिपु यादव एवं चुन्नू यादव शराब के नशे में सरपंच का सामान पहुंचाने पहुंचे थे.
थाना में तैनात अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह से बात करने लगे. बातचीत के क्रम में उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. इस आशंका पर मेडिकल जांच करायी गयी और रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों के खिलाफ कांड 82/19 दर्ज कर जेल भेज दिया गया.