रेलवे ग्रुप डी के रिजल्ट के खिलाफ फूंका पीएम का पुतला

एनएसयूआई छात्र संगठन ने जताया विरोध शहर में निकाला गया विरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी बेतिया : रेलवे की ओर से ग्रुप डी के घोषित गलत परिणामों को लेकर जिले में छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 2:05 AM

एनएसयूआई छात्र संगठन ने जताया विरोध

शहर में निकाला गया विरोध मार्च
केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
बेतिया : रेलवे की ओर से ग्रुप डी के घोषित गलत परिणामों को लेकर जिले में छात्र संगठनों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान एनएसयूआई के सदस्यों ने शहर में पहले विरोध मार्च निकाला और फिर सोआ बाबू चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंक जमकर नारेबाजी की.
कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. विरोध-प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष आमिर अख्तर ने कहा कि मोदी सरकार अपनी सारी नीतियों पर विफल हो चुकी है.
यह सरकार छात्र विरोधी सरकार है. इसे अपनी जन विरोधी नीतियों से छात्रों व युवाओं को बेरोजगार एवं अशिक्षित बनाने का कार्य किया है. एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष तौकीर अजीज ने कहा कि रेलवे ग्रुप डी के घोषित गलत परिणामों से मोदी सरकार की मंशा उजगार हो गई है. इस सरकार में युवाओं को महज छलने का कार्य किया गया है.
नौकरी मांगने पर शिक्षित युवाओं को पकौड़े तलने की दी जाती है सलाह
नौकरी मांगने पर शिक्षित युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह दी जा रही है. मौके पर उमेश कुमार पटेल, विजय कुमार, विनय कुमार यादव, मोहम्मद हसन, मोहम्मद एजाज, एमजेके कॉलेज के चुनाव प्रभारी शुभम पांडेय, चंदन कुमार पाठक, कमलेश कुमार, छोटेलाल कुमार, आतिश कुमार, सुरज, सोनू कुमार, राजन कुमार, हरेश कुमार आदि छात्र मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version