बिहार : आरपीएफ ने एक करोड़ 40 लाख रुपये की चरस लावारिस हालत में बरामद की
बेतिया : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रक्सौल से दिल्ली जानेवाली 15273 अप सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य श्रेणी की बोगी से एक करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की सात किलोग्राम चरस बुधवार को लावारिस हालात में बरामद की. नरकटियागंज राजकीय रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम […]
बेतिया : बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रक्सौल से दिल्ली जानेवाली 15273 अप सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य श्रेणी की बोगी से एक करोड़ 40 लाख रुपये मूल्य की सात किलोग्राम चरस बुधवार को लावारिस हालात में बरामद की.
नरकटियागंज राजकीय रेल थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ ने रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन से चरस की यह खेप सामान्य श्रेणी की बोगी में लावारिस हालत में बरामद की जिसे दिल्ली की तरफ भेजा जा रहा था. उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गयी है.