दो वर्ष पूर्व अगवा लड़की बरामद, भेजा मेडिकल जांच को

मैनाटांड़ : मैनाटांड़ पुलिस ने दो वर्ष पूर्व में अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. इस संबंध में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक लड़की को अपहृत कर लिया गया. लड़की के परिजनों ने इस मामले में कांड संख्या 133/17 दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने तलाशी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:33 AM

मैनाटांड़ : मैनाटांड़ पुलिस ने दो वर्ष पूर्व में अपहृत लड़की को बरामद कर लिया है. इस संबंध में मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राम विनोद सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक लड़की को अपहृत कर लिया गया.

लड़की के परिजनों ने इस मामले में कांड संख्या 133/17 दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान उसको मंगलवार को मेला चौक से बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि लड़की को मेडिकल एवं 164 के ब्यान के लिए बेतिया भेज दिया गया है. बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. विदित हो कि सन 2017 में बास्ठा गांव से एक नाबालिक लड़की को प्रेम-प्रसंग में अपहरण कर लिया गया था.

इसको लेकर लड़की के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें रामनगर थाना के मेघवल मठिया गांव निवासी परवेज आलम को मुख्य आरोपित करते हुए बास्ठा गांव के शकीला खातून, इश्तयाजुल मियां, अफसाना खातून, सजाउल्लाह अंसारी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version