11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत

बेतिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में घायल दो व्यक्ति घायल हो गये. इनकी मौत इलाज के दौरान बुधवार की सुबह हो गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस दोनों मामलों में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के […]

बेतिया : जिले के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में घायल दो व्यक्ति घायल हो गये. इनकी मौत इलाज के दौरान बुधवार की सुबह हो गई. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. साथ ही पुलिस दोनों मामलों में अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार पहली दुर्घटना बीजबनिया गांव के समीप हुई. चनपटिया थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला गांव निवासी स्वर्गीय राजू पड़ित का पुत्र दरोगा पड़ित सोमवार को नेवता करने रामनगर बैकुंठवा गया हुआ था.
नेवता कर घर वापस आने के दौरान बाइक का संतुलन खो जाने से बीजबनिया गांव के समीप गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह दरोगा पड़ित की मौत हो गई.
वहीं दूसरा घटना मनुआपुल थाना क्षेत्र के छावनी के समीप हुई. बताते हैं कि बाबू टोला गुरवलिया गांव निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र राजू सिंह मंगलवार की शाम बेतिया से घर जाने के दौरान उसे छावनी के समीप किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी.
इससे वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने इलाज के लिए एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान ही रस्ते में राजू सिंह की मौत हो गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें