बिजली गुल होने से लोग आक्रोशित, किया प्रदर्शन
गौनाहा : प्रखंड की बजड़ा पंचायत के वार्ड नंबर पांच के कामता राजपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से दो माह से बिजली गुल है. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के गांव में 2 महीने से ट्रांसफार्मर जला है. इस संबंध में हम ग्रामीणों […]
गौनाहा : प्रखंड की बजड़ा पंचायत के वार्ड नंबर पांच के कामता राजपुर गांव में ट्रांसफॉर्मर जल जाने से दो माह से बिजली गुल है. इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों के गांव में 2 महीने से ट्रांसफार्मर जला है.
इस संबंध में हम ग्रामीणों ने अनेक बार बिजली विभाग के एसडीओ और जेई को लिखित शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अभी तक इस ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है. इससे गांव में अंधेरा कायम है. अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो हम ग्रामीण मुख्य सड़क को जाम करेंगे. ताकि हम लोगों की आवाज सरकार तक पहुंचे.
प्रदर्शन में ग्रामीण सुफियान आलम, सलाम देवान, फारुख देवान, साबिर मियां, मनीर देवान, सूर्यदिन देवान, इंदल गद्दी, वकील देवान, कलाम मियां, गुलबानो खातून मुख्य रूप से शामिल रहे.