मैनाटांड (पचं) : 12 दिन पहले पैदा हुए नवजात के मरने पर परिवार में कोहराम मच गया. परिजन उसे दफनाने के लिए ले गये. कब्र में सुला दिया. अचानक मासूम जी उठा. घटना इनरवा थाना क्षेत्र के झझरी गांव की है.
झझरी गांव के शीतल साह के घर पिछले तीन मार्च को बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के समय बच्चा काफी कमजोर था. इस कारण बेतिया के एक निजी हॉस्पिटल के आइसीयू में उसे दाखिल करा दिया गया.
आठ दिन भर्ती रहने के बाद हालत में सुधार होने पर सोमवार को डॉक्टर ने डिस्चार्ज कर दिया. इसके बाद परिजन उसे घर लेकर आ गये. इधर, शुक्रवार की रात बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. परिजन जबतक इलाज के लिए प्रबंध करते बच्चा एकदम शांत हो गया. परिजन बच्चे को मरा मान दफनाने के लिए ले गये. खोदे गये गढ्ढे में नवजात को सुला दिया. वहां सुलाते ही बच्चे को दो बार छींक आयी. सभी लोग अंचभे में पड़ गये. बच्चे के छींक आने के साथ ही परिजन उसे गोद में उठा लिये. फिर खुशी-खुशी घर लेते आये.
