हरनाटांड़ ने नरकटियागंज टाउन टीम को 3-1 से हराया

मझौलिया : प्रखंड के रामदयाल सिंह विद्यालय प्लस टू अमवा मंझार विद्यालय परिसर में न्यू स्टार क्लब अमवा मंझार के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार किया गया. यह फुटबॉल टूर्नामेंट हरनाटाड़ एवं नरकटियागंज टाउन के बीच खेला गया. हरनाटांड़ की टीम ने नरकटियागंज टाउन की टीम को 3-1 से पराजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2019 12:32 AM

मझौलिया : प्रखंड के रामदयाल सिंह विद्यालय प्लस टू अमवा मंझार विद्यालय परिसर में न्यू स्टार क्लब अमवा मंझार के सौजन्य से आयोजित सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार किया गया. यह फुटबॉल टूर्नामेंट हरनाटाड़ एवं नरकटियागंज टाउन के बीच खेला गया. हरनाटांड़ की टीम ने नरकटियागंज टाउन की टीम को 3-1 से पराजित कर दिया.

समापन के मौके पर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि खेलकूद सामाजिक समरसता कायम करने का जरिया है. खेलकूद से समाज का विकास होता है. उन्होंने कहा कि फुटबॉल एक पारंपरिक खेल है. युवाओं को यह खेल खेलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हार और जीत सफलता की कुंजी है. हार और जीत से खिलाड़ियों को नहीं घबराना चाहिए.

बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल के द्वारा विजेता टीम एवं उपविजेता टीम को कप दिया गया. मौके पर गोल निर्णायक अशोक कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, वीर नारायण प्रसाद, दिलीप प्रसाद, विजय कुशवाहा, ध्रुव प्रसाद, विनोद प्रसाद, राजकुमार, अजय कुमार, रंजीत प्रसाद, रामबालक यादव, मोहन प्रसाद, धीरेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण कुमार, अंजार आलम आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version