बैरिया : चुनाव व होली पर्व को लेकर एसपी जयंतकांत ने मंगलवार को बैरिया थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से दो पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Advertisement
बैरिया थाने का किया निरीक्षण, दो पुलिसकर्मी मिले गैरहाजिर
बैरिया : चुनाव व होली पर्व को लेकर एसपी जयंतकांत ने मंगलवार को बैरिया थाना का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि अनाधिकृत रूप से दो पुलिस कर्मी अनुपस्थित मिले हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि दियारे गंडक घाटों पर विशेष नजर रखें. उस क्षेत्रों […]
उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिया कि दियारे गंडक घाटों पर विशेष नजर रखें. उस क्षेत्रों में लगातार छापेमारी व गश्ती होनी चाहिए.
लोस चुनाव को लेकर रूटीन रूप से वाहनों की जांच होनी चाहिए. एसपी जयंतकांत ने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन मे तेजी लाए. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज करें. आदर्श आचार संहिता संबंधित किसी तरह की उल्लंघन की शिकायत मिले तो तुरंत एफआईआर करें
.
नौतन: पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने कहा कि होली पर्व को लेकर सभी पुलिसकर्मी सक्रिय हो जाये. किसी भी सूरत में लॉ एंड बना रहे. इसे सुनिश्चित किया जाए. कहीं से भी कोई छोटी-मोटी सूचना मिले तो उसे तत्काल ट्रीट करें.
नहीं तो वहीं मामले बाद में बड़े हो जाते हैं. एसपी ने सभी थानेदारों व पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि हर हाल में सभी पुलिसकर्मी अपना मोबाइल व लोकेशन हमेशा ऑन रखें. ताकि सूचनाएं मिल सके. इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
एसपी श्री कांत मंगलवार को स्थानीय थाना में औचक निरीक्षण को पहुंचे थे. एसपी को अचानक थाना मे देख पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
इस दौरान उन्होंने थाने में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर चेक की और उसका मिलान कराया. बारी-बारी से उन्होंने डायरी सहित कांडों का अवलोकन कर थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया. पुलिस कप्तान ने सभी पुलिस कर्मियों को आदेश देते हुए कहा कि होली के दिन थाना क्षेत्र के हर गांवों में पुलिस की तैनाती रहेगी.
सभी पुलिस कर्मी अपने अपने वर्दी में रहेंगे तथा मोबाइल व लोकेशन को खुला रखेंगे. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही करने वाले कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा. एसपी ने थाने से निकल दियरावर्ती इलाके का भ्रमण कर थानाध्यक्ष को विशेष दिशा निर्देश दिया.
करीब एक घंटा तक क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद शराब कारोबारियों पर विशेष नजर रखने का हिदायत थाना कर्मियों को दिया. मौके पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला, दारोगा प्रभात समीर, कैलाश यादव राम सिह, मनोज कुमार, सोएब खान, कन्हाई पासवान सहित सभी पुलिस कर्मी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement