चिमनी में तोड़फोड़, दारोगा को खदेड़ा

अलग-अलग घटनाओं के बाद गुस्सायी भीड़ ने जमकर मचाया उत्पात, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटा पुलिस ने धैर्य रखते हुए भीड़ को समझाया, घंटों सड़क पर होता रहा बवाल लौरिया : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में शनिवार को दो की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 1:23 AM

अलग-अलग घटनाओं के बाद गुस्सायी भीड़ ने जमकर मचाया उत्पात, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटा

पुलिस ने धैर्य रखते हुए भीड़ को समझाया, घंटों सड़क पर होता रहा बवाल
लौरिया : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई दुर्घटना में शनिवार को दो की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. दोनों जगहों पर ग्रामीण सड़क को जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान मठिया पुलिया के पास जाम हटाने आये दरोगा को ग्रामीणों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा. आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें धक्का देते हुए खदेड़ दिया. हालांकि पुलिस पदाधिकारी ने संयम से काम लेते हुए लोगों को समझाना आंरभ किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह में थाना क्षेत्र के मटियरिया से एक ट्रैक्टर ट्रली मिट्टी लादकर गोबरौरा गांव के पास चिमनी में जा रहा था. वहीं गोबरौरा गांव से बद्री पाल का पुत्र शिवशंकर पाल अपनी बाईक से लौरिया की ओर जा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर ट्राली से साइड लेने के चक्कर में बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रली के पहिया के नीचे आ गया.
जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रली छोड़कर फरार हो गया. ट्रैक्टर गांव के ही प्रकाश मिश्र की बताई जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये और सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने चिमनी पर रखे बाइक, जेरेनेटर, मकान सहित दर्जनों सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ग्रामीणों का आरोप था कि चिमनी पर कार्य करनेवाले वाहनों के चालक हमेशा तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए जाते हैं. आक्रोशित ग्रामीणों के तेवर देखते हुए चिमनी पर कार्य करनेवाले कर्मी भी भाग खड़े हुए. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट के साथ ही कई थाना की पुलिस भी पहुंच गयी. बाद में अंचलाधिकारी संजय सिंहा, पुलिस निरीक्षक ने पहुंचकर लोगो को समझाना आंरभ किया. तब जाकर लोग माने और शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजने पर राजी हुए.
दूसरी घटना में तीन घंटे बाद हटा सड़क जाम, मशक्कत करती रही पुलिस : वहीं दूसरी ओर लौरिया – बेतिया पथ एनएच 727 स्थित मठिया पुल के पास बोलेरो और टेम्पू की आपसी भिड़ंत में टेम्पू चालक पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के ओझाटोला निवासी संजय कुमार शर्मा की मौत घटनास्थल पर हो गई.
जबकि टेम्पु पर सवार एक अन्य गौनाहा थाना के मरजदी निवासी प्रेमचंद्र राम गंभीर रुप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने आनन फानन में घायल को लौरिया अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए बेतिया भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो और टेम्पू में इतना जबरदस्त टक्कर हुआ था कि टेम्पू करीब दो फीट से भी अधिक उछल गया.
जबकि बोलेरो चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा, लेकिन उसका नंबर प्लेट घटनास्थल पर ही टूटकर गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही दारोगा नवलकिशोर मांझी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया. हालाकि बाद में वे पुन: सशस्त्र पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और संयम से काम लेते हुए लोगों को समझाना आंरभ किया. करीब तीन घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया जा सका और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेजा.

Next Article

Exit mobile version