पेराई बंद होने पर मिल में तोड़फोड़
लौरिया : स्थानीय एचपीसीएल चीनी मिल में आयी तकनीकी खराबी के कारण मिल में पेराई कार्य बंद होने से आक्रोशित लोगों ने मिल में जमकर हंगामा मचाया. शुक्रवार की देर शाम हुए हंगामे में आक्रोशितों ने जीएम, डीजीएम, प्रोडक्शन डीजीएम आवास इंजीनियरिंग गेस्ट हाउस समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों के आवासों पर भारी तोड़फोड़ की. […]
लौरिया : स्थानीय एचपीसीएल चीनी मिल में आयी तकनीकी खराबी के कारण मिल में पेराई कार्य बंद होने से आक्रोशित लोगों ने मिल में जमकर हंगामा मचाया. शुक्रवार की देर शाम हुए हंगामे में आक्रोशितों ने जीएम, डीजीएम, प्रोडक्शन डीजीएम आवास इंजीनियरिंग गेस्ट हाउस समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों के आवासों पर भारी तोड़फोड़ की.
लोगों के आक्रोश को देखते हुए अधिकारियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. इस तोड़फोड़ की घटना में लाखों की संपति नष्ट हो गयी.
इस दौरान डीजीएम इंजीनियरिंग के दो मोबाइल एवं फर्नीचर भी तोड़ डाले गये. एचपीसीएल प्रबंधन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन सौंपा है. जानकारी के अनुसार, एचपीसीएल में शुक्रवार को अचानक डिफ्यूजर में तकनीकी खराबी आ गयी, जिससे पेराई कार्य को रोकना पड़ा.
फैक्ट्री बंद होने से गन्ना लदे सैकड़ों वाहनों का काफिला मिल के तौलकेंद्र के बाहर खड़ा रहा. घंटों तक ठीक नहीं होने की स्थिति पर लोगों में आक्रोश पनपने लगा और देखते-देखते करीब 200 की भीड़ मिल में उत्पात मचाने लगी और भीड़ में शामिल लोग अधिकारियों के आवास की ओर चले गये और तोड़फोड़ व हंगामा किया.