बैंककर्मी ने ही कराया था पिता के अपहरण का केस!
मुफस्सिल थाना पहुंचे पिता ने स्वयं के अपहरण को बताया फर्जी, कहा नहीं हुआ है मेरा अपहरण मामले में बहनोई व भाइयों परदर्ज करायी थी एफआईआर पुलिस से न्याय की लगायी गुहार बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया से कथित रूप से अपहृत शत्रुध्न प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वयं मुफस्सिल थाना पहुंच अपहरण के […]
मुफस्सिल थाना पहुंचे पिता ने स्वयं के अपहरण को बताया फर्जी, कहा नहीं हुआ है मेरा अपहरण
मामले में बहनोई व भाइयों परदर्ज करायी थी एफआईआर
पुलिस से न्याय की लगायी गुहार
बेतिया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रीयल एरिया से कथित रूप से अपहृत शत्रुध्न प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वयं मुफस्सिल थाना पहुंच अपहरण के मामले को झूठा करार दिया है. उनके खुद के अपहरण होने के दर्ज मामले को उन्होंने फर्जी बताते हुए न्याय की मांग की है. कहा है कि उनका अपहरण नहीं हुआ है. इस मामले में पुलिस अब नये सिरे से जांच में जुट गई है.
थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि शत्रुध्न प्रसाद श्रीवास्तव थाने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि यूनियन बैंक में कार्यरत उनके पुत्र राकेश कुमार ने गलत तरीके से एफआईआर दर्ज करा दी है. ना तो उनका अपहरण हुआ था ना ही राकेश के साथ किसी ने मारपीट की थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में न्याय होगा. विदित हो कि मूलत: स्टेशन चौक पोखरा निवासी राकेश कुमार ने अपने भाई दिवाकर कुमार, शैलेन्द्र कुमार, पवन कुमार तथा बहनोई राजीव रंजन के विरूद्घ अपहरण व चोरी की धारा के तहत एफआईआर दर्ज करायी थी.
बताया था कि वह इंडस्ट्रियल एरिया में रहते है. 21 मार्च की सुबह उनके पिता इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित आवास पर थे. तभी नामजद आरोपी वहां आए और जबरन घर में घुस गए. उनके पिता को अपहृत कर कार में बैठा लेते गए. आरोपियों ने घर में रखे 10 हजार रुपए भी निकाल लिए.