एससी/एसटी के विशेष लोक अभियोजक पर गिरी गाज, हुए पदमुक्त

बेतिया : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विशेष अभियोजक चंद्रदेव राम को सरकार ने पदमुक्त कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित वादों में सरकार का पक्ष न्यायालय में मजबूती से नहीं रखने, संतोषप्रद कार्य नहीं करने एवं वाद के पीड़ित को मुआवाजा दिलाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:49 AM

बेतिया : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के विशेष अभियोजक चंद्रदेव राम को सरकार ने पदमुक्त कर दिया है. उन पर यह कार्रवाई एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित वादों में सरकार का पक्ष न्यायालय में मजबूती से नहीं रखने, संतोषप्रद कार्य नहीं करने एवं वाद के पीड़ित को मुआवाजा दिलाने के नाम पर रुपये की मांगने को लेकर की गई है.

सरकार के प्रभारी संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने विशेष लोक अभियोजक चंद्रदेव राम को पदमुक्त करते हुए जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे को पत्र भेजा है. डीएम को भेजे गए पत्र में प्रभारी संयुक्त सचिव ने कहा है कि विशेष लोक अभियोजक पर लगे गंभीर आरोप को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में सरकार ने पदमुक्त कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version