बनेंगे 39 पुरुष-महिला अत्याधुनिक यूरीनल, लोगों को होगी सहूलियत
मझौलिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दारोगा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया और बैंकों के आसपास घूमने वाले लोगों का जमकर क्लास लिया. इसके बाद बिना मतलब के घूमने वालों में हड़कंप रहा. आचार संहिता लगने के बाद बिना मतलब के बैंकों के पास और इधर-उधर घूमने वालों पर पुलिस […]
मझौलिया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दारोगा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया और बैंकों के आसपास घूमने वाले लोगों का जमकर क्लास लिया. इसके बाद बिना मतलब के घूमने वालों में हड़कंप रहा. आचार संहिता लगने के बाद बिना मतलब के बैंकों के पास और इधर-उधर घूमने वालों पर पुलिस का डंडा गिरना शुरू हो गया है.
दारोगा सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मझौलिया एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक की शाखा, स्टेट बैंक शाखा, ग्रामीण बैंक शाखा के आसपास बिना मतलब के घूमने वालों की जमकर क्लास लेते हुए जमकर फटकार लगाई तथा आचार संहिता का पाठ पढ़ाया. दरोगा श्री कुमार ने बैंकों में आने जाने वालों की गहन जांच पड़ताल की. उनके आने का कारण पूछा. बैंक का पासबुक, चेक बुक, निकासी एवं जमा करने वाला फॉर्म के बारे में पूछताछ की.
संतुष्ट होने के बाद उनको छोड़ा. वहीं बैंकों के आसपास साइकिल, मोटरसाइकल तथा चारपहिया वाहन लगाकर रास्ता अवरुद्ध करने वालों की भी पुलिस ने जमकर क्लास ली. दरोगा श्री कुमार ने चेताया कि जिनको बैंकों में काम हो, वे अवश्य आवें तथा अपना संबंधित काम कर अपने निर्धारित गंतव्य स्थान पर जाएं. किसी अपरिचित को अपना पासबुक अपना चेक बुक अपना एटीएम कार्ड नंबर ना दें. ऑनलाइन के झांसे में नहीं फंसे.