बिहार : रिश्वत लेते जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का लिपिक गिरफ्तार
बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक फखरे आलम को गुरुवार को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1,77,900 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मदरसे के प्रधान मौलवी […]
बेतिया : बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पश्चिम चंपारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में तैनात लिपिक फखरे आलम को गुरुवार को एक व्यक्ति से रिश्वत के तौर पर 1,77,900 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया. पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक मदरसे के प्रधान मौलवी कैसर अली नयाजी ने आलम के बारे में लिखित शिकायत की थी कि उनके मदरसे के तीन शिक्षकों के बकाया भुगतान के एवज में उनसे रिश्वत की मांग की जा रही है.
इसमें बताया गया कि जांच के दौरान आलम को गुरुवार को उक्त राशि रिश्वत के तौर पर प्राप्त करते हुए उनके कार्यालय के समीप पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व वाले दल ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. आलम से पूछताछ किए जाने के बाद उन्हें मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी अदालत में पेश किया जायेगा.