832616 बच्चों को दी जाएगी पल्स पोलियो की खुराक

बेतिया : सात अप्रैल से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान के तहत टीका कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. किरण शंकर झा ने बताया कि अभियान के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2019 1:25 AM

बेतिया : सात अप्रैल से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की जाएगी. इस अभियान के तहत टीका कर्मी घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक देंगे. अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. किरण शंकर झा ने बताया कि अभियान के तहत आठ लाख 32 हजार 616 बच्चों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है.

टीका कर्मी द्वारा छह लाख 78 हजार 616 घरों में जाकर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को खुराक देंगे. उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए 1681 टीम बनायी गयी है. साथ ही 11 मोबाइल टीम का भी गठन किया गया है. टीम द्वारा कार्य में किसी प्रकार से कोताही नहीं हो. इसके लिए 518 सुपरवाइजर भी बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. साथ ही जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अभियान में किसी प्रकार से लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version