बैरिया : गोपालपुर थाना के बैसखवा चौक के समीप एक दिन पहले हुई बाइक एवं कमांडर की टक्कर में दो बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये. इनमें से एक बैरिया थाना के भितहा मठिया निवासी 40 वर्षीय संजय प्रसाद की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
दूसरे घायल साबिर अली बसवरिया बेतिया निवासी का इलाज जारी है. बतातें है कि दोनों घायलों का इलाज मोतिहारी रहमानिया हॉस्पिटल में जारी था. जहां इलाज के दौरान संजय प्रसाद ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. दूसरा का इलाज अभी जारी है. इसकी स्थिति भी चिंताजनक है. इधर शव गांव में आते ही चीत्कार का माहौल बन गया. उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.