प्रेमी की लोगों ने की जमकर धुनाई
बगहा : प्रेम में पागल प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा गया. मुहल्ला वासियों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सोमवार को नौतन थाना क्षेत्र के बैकुंठवा निवासी व प्रेमी विशाल कुमार प्रेम इतना पागल हो गया कि बगहा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी प्रेमिका के घर […]
बगहा : प्रेम में पागल प्रेमी प्रेमिका के घर पहुंचा गया. मुहल्ला वासियों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया. सोमवार को नौतन थाना क्षेत्र के बैकुंठवा निवासी व प्रेमी विशाल कुमार प्रेम इतना पागल हो गया कि बगहा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी प्रेमिका के घर पहुंच गया.
जहां मुहल्ला वासियों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और उक्त प्रेमी को हिरासत में घायल अवस्था में बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज किया गया और इलाज के बाद पुलिस अपने साथ ले गयी. जहां बाउंड बनवाने के बाद उसे छोड़ दिया गया.
फेसबुक पर हुआ था प्यार : हिरासत में लिए गये प्रेमी ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान बगहा थाना पुलिस को मौखिक बताया कि हम दोनों का प्यार फेसबुक के माध्यम से एक वर्ष पहले से हुआ था. उसके बाद हम दोनों एक दूसरे से बगहा के एक होटल, सिनेमा हॉल, अनुमंडलीय अस्पताल में कई बार मिल चुके है. हम दोनों शादी करना चाहते थे.