अतिक्रमण मुक्त करने को ले चार दिनों का दिया अल्टीमेटम

पिपरासी : प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनकुहवा के प्रांगण में दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले को गंभीरता से लिया गया. मंगलवार को सीओ फहीमुद्दीन अंसारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. वहीं हल्का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:19 AM

पिपरासी : प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय चनकुहवा के प्रांगण में दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर अवैध निर्माण करने के मामले को गंभीरता से लिया गया. मंगलवार को सीओ फहीमुद्दीन अंसारी व थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने संयुक्त रूप से विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सीओ ने स्थानीय लोगों से बातचीत की.

वहीं हल्का अमीन दिनेश सिंह द्वारा स्कूल की भूमि की पैमाइश की गयी. पैमाइश के दौरान विद्यालय प्रांगण में आठ अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया. सीओ ने शुरुआती दौर में विद्यालय के प्रधान शिक्षक मोतीलाल चौहान, शिक्षा समिति अध्यक्ष रामप्रवेश यादव व अन्य स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर विद्यालय जमीन को आपसी सहमति से अतिक्रमण मुक्त कराने को कहा. सीओ व थानाध्यक्ष के पहल पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण मुक्त करने को राजी हो गये.
सीओ ने बताया कि भृंगुरसान यादव, साधु यादव, रामप्रीत कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा, हीरा कुशवाहा, वर्मा यादव, अंगद कुशवाहा व रामाशीष कुशवाहा ने विद्यालय के जमीन पर फूस की झोपड़ी डाल कर अवैध कब्जा किये हुए थे. इन लोगों ने दो दिन के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही.
सीओ ने सभी को चार दिन का समय देते हुए कहा कि अगर चार दिन के अंदर अतिक्रमण नहीं हटा तो सभी लोगों पर अतिक्रमण वाद चला कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त विद्यालय की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया था. इस कारण विद्यालय के छात्रों को पढ़ने व खेलने में काफी परेशानी होती थी. इसको ले प्रधान शिक्षक ने अधिकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version