दो होटल संचालक समेत छह को नोटिस

बेतिया : नगर में जलजमाव से निजात पाने के लिए मुख्य नालों को अतिक्रमण कर नाले को अवरुद्ध करने वाले बड़े अतिक्रमणकारी नामचीन व्यवसायियों को नगर परिषद द्वारा नोटिस किया गया. नगर परिषद ने सभी से तीन दिनों के अंदर नगर परिषद में उपस्थिति एवं स्पष्टीकरण की मांग की गई है कि किस आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 1:22 AM

बेतिया : नगर में जलजमाव से निजात पाने के लिए मुख्य नालों को अतिक्रमण कर नाले को अवरुद्ध करने वाले बड़े अतिक्रमणकारी नामचीन व्यवसायियों को नगर परिषद द्वारा नोटिस किया गया. नगर परिषद ने सभी से तीन दिनों के अंदर नगर परिषद में उपस्थिति एवं स्पष्टीकरण की मांग की गई है कि किस आधार पर उन लोगों द्वारा मुख्य नालों को ढका गया है. जिससे कई वर्षों से बेतिया शहर जलजमाव से ग्रसित रहता है.

स्पष्टीकरण नहीं देने की सूरत में नगर परिषद अपने जेसीबी वाहन से स्लैब तोड़कर नाला सफाई का कार्य करेगी और उसका सारा खर्च भी अतिक्रमणकारियों से वसूल करेगी. जिन लोगों को नाला पर कब्जा करने के आरोप में नोटिस किया गया है, उसमें होटल आम्रपाली, होटल मंगल श्री, मैसी फर्गूशन, मेसर्स रामेश्वर प्रसाद सर्विस सेंटर व राधा दुलारी स्कूल तीन लालटेन चौक शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version