झिलिया में गिराये जायेंगे शहर के कूड़े-कचरे
कचरे के निबटारे के लिए बनाये गये पांच जोन, सभापति ने निर्माण का जायजा लेकर जारी किया निर्देश शहर से सटे सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारियों से नप ने मांगी पांच-पांच एकड़ जमीन, बनेगा डंपिग जोन बेतिया : शहर के उत्तरवारी पोखरा से सटे झिलिया स्थित नगर परिषद की जमीन पर कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने की […]
कचरे के निबटारे के लिए बनाये गये पांच जोन, सभापति ने निर्माण का जायजा लेकर जारी किया निर्देश
शहर से सटे सभी प्रखंडों के अंचलाधिकारियों से नप ने मांगी पांच-पांच एकड़ जमीन, बनेगा डंपिग जोन
बेतिया : शहर के उत्तरवारी पोखरा से सटे झिलिया स्थित नगर परिषद की जमीन पर कचरा प्रबंधन प्लांट लगाने की कार्य योजना बनाने का कार्य शुरू हो गया. इसके मद्देनजर नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया एवं नगर परिषद की पूरी टीम बुधवार को झिलिया पहुंची और प्लांट की स्थापना की प्रक्रिया में जुटी रही.
इस क्रम में स्थल चयनित करने का कार्य भी शुरू हो गया. नगर परिषद सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया गया कि हर हाल में 30 जून से पहले ही कचरा प्रबंधन प्लांट में कचरे का निष्पादन शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर नप की पूरी टीम प्राणप्रण से लग गयी है. उन्होंने कहा कि यहां भूमि के लिए भटकने की जरूरत नहीं है.
नगर परिषद की अपनी जमीन झिलिया में है. उन्होंने बताया कि यह कार्य समय से आरंभ हो, इसके लिए प्रयास जारी है. सभापति एवं टीम द्वारा 200 फ़ीट लंबाई और 70 फ़ीट चौड़ाई में कम्पोस्टिंग पीट बनाने के लिए जगह चयनित करते हुए कार्य शुरू कराया गया.
कचरा गिराव स्थल के चयन के लिए ईओ ने लिखा पांच प्रखंडों के सीओ को पत्र : कचरा गिराव के लिए 5 एकड़ भूमि चिह्नित करने के लिए नप के ईओ ने बेतिया सीओ के अलावा बैरिया, नौतन, चनपटिया तथा मझौलिया के सीओ को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि उपरोक्त भूमि नदी के पास से 100 मीटर, तालाब से 200 मीटर, राज मार्गों, आवास स्थलों, सार्वजनिक उद्यानों, जलापूर्ति कुंओं से 200 मीटर तथा हवाई अड्डा से 20 किमी दूर होंगे. कार्य की अनियवार्यता के मद्देनजर नप बेतिया सीमा क्षेत्र से 5 किमी के दायरे में नप बेतिया क्षेत्र अवस्थित 5 एकड़ सरकारी भूमि को चिह्नित कर नप को प्रतिवेदन भेजने को कहा गया है.