बेतिया : इंटर परीक्षा 2019 में परीक्षा परिणाम से वंचित सतवरिया स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को नगर के बस स्टैंड के समीप कॉलेज प्राचार्य के आवास पर हमला बोल दिया. इस दौरान सड़क से लेकर आवास तक आक्रोशितों ने जमकर हंगामा मचाया व रोड़ेबाजी की. हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने आधादर्जन से अधिक बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
Advertisement
प्राचार्य के घर पर किया हमला, रोड़ेबाजी
बेतिया : इंटर परीक्षा 2019 में परीक्षा परिणाम से वंचित सतवरिया स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को नगर के बस स्टैंड के समीप कॉलेज प्राचार्य के आवास पर हमला बोल दिया. इस दौरान सड़क से लेकर आवास तक आक्रोशितों ने जमकर हंगामा मचाया व रोड़ेबाजी की. हंगामे के दौरान उपद्रवियों ने […]
इस बीच घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक जयंतकांत, एसडीपीओ पंकज कुमार रावत, नगर थानाध्यक्ष श्रीराम सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां सड़क जाम कर हंगामा कर रहे उपद्रवी आती पुलिस को देखकर फरार होने लगे. इस दौरान चार उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार हुए उपद्रवियों की पहचान बसंतपुर के आशीष कुमार, धनकुटवा के बीटू कुमार, नोनिया टोला शिकारपुर के ओमप्रकाश ठाकुर एवं नोनिया टोला शिकारपुर के रौशन कुमार के रुप में की गई है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गिरफ्तार उपद्रवियों को जेल भेजा जाएगा. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. विदित हो कि कॉलेज के 443 छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा नहीं होने के कारण बोर्ड ने उन्हें अनुतीर्ण घोषित किया है.
इन छात्रों ने प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करने की मांग की. साथ ही मामला न्यायालय में भी पहुंचा. न्यायालय ने इन छात्रों की विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्देश दिया है. बोर्ड ने कॉलेज प्राचार्य अरविंद कुमार को इन छात्रों की परीक्षा कम्पार्टमेंटल परीक्षा के साथ आयोजित करने का निर्देश दिया. इस परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की शुक्रवार को अंतिम तारीख है.
छात्रों का आरोप था कि प्राचार्य ने छात्रों को गुरुवार को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए स्थानीय विपिन हाई स्कूल में बुलाया. छात्र जब गुरुवार को फॉर्म भरने पहुंचे तो न ही प्राचार्य उपलब्ध मिले और न ही कोई सूचना उपलब्ध कराई गई. छात्रों का कहना है कि इसके बाद उन्होंने प्राचार्य को फोन किया तो उन्होंने बीमार होने की बात कही. इससे नाराज छात्रों ने उनके आवास पर जाकर तोड़फोड़ की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement