शादी की नीयत से किशोरी का अपहरण मामले में चार नामजद

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के महुअवा मदरसा गांव से शादी व धन हड़पने की नीयत से एक चौदह वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत कुदुस अंसारी ने थाने में आवेदन देकर नेजाम मियां, हसीना खातून, गुलफ्सा खातून व हाजी हुसैन को नामजद बनाया है. पुलिस को बताया कि धन हड़पने व शादी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:44 AM

जगदीशपुर : थाना क्षेत्र के महुअवा मदरसा गांव से शादी व धन हड़पने की नीयत से एक चौदह वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत कुदुस अंसारी ने थाने में आवेदन देकर नेजाम मियां, हसीना खातून, गुलफ्सा खातून व हाजी हुसैन को नामजद बनाया है. पुलिस को बताया कि धन हड़पने व शादी की नीयत से सभी आरोपी विगत तीन अप्रैल की संध्या किशोरी का अपहरण कर लिये.

इस संदर्भ में नेजाम के घर पूछे जाने पर गाली-गलौज देकरमारपीट की गयी. काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कहीं पता नहीं चला तो मामला दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि मामले में कांड अंकित करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.